Posted Date
नयी दिल्ली । अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के चलते निवेशकों के कीमती धातु पर दांव लगाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 18 रुपये चढक़र 40,490 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। अमेरिकी हमले में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद से पश्चिमी एशिया में तनाव बढ़ गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी महीने में डिलीवरी वाला सोना 18 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत बढक़र 40,490 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 4,004 लॉट का कारोबार हुआ। वहीं , अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 12 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत बढक़र 40,691 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 288 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के नए सौदे करने से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत बढक़र 1,569.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
Share On WhatsApp