आज के मुख्य समाचार

27-Nov-2018 12:29:17 pm
Posted Date

तस्करी करके लाए गए कछुओं को वापस भारत भेजा गया

सिंगापुर ,27 नवंबर । सिंगापुर में तस्करी के जरिए लाए गए 51 इंडियन स्टार कछुओं को सिंगापुर एयरलाइंस के विमान से वापस भेज दिया गया है। इंडियन स्टार टॉरटॉइज कछुओं की एक संकटग्रस्त प्रजाति है। जिनकी तस्करी महंगे विदेशी पालतू पशु (एक्जोटिक पेट) के रूप में की जाती है। एक्जॉटिक पेट ऐसे जीव होते हैं जो आमतौर पर जंगलों में रहते हैं लेकिन उन्हें कुछ लोग शौकिया तौर पर अपने घरों में रख लेते हैं। ‘द स्ट्रेट टाइम्स’ ने मंगलवार को अपनी खबर में कहा कि इतनी बड़ी संख्या में इंडियन स्टार टॉरटॉइज को वापस भेजे जाने की यह पहली घटना है। भूरे खोल के ऊपर पीले रंग के बड़े-बड़े स्टार वाले ये कछुए भारत में सूखे स्थानों में पाए जाते हैं आकर्षक रंग रूप के कारण विदेशों में इनकी मांग होने के चलते से तस्करों के निशाने पर होते हैं। सिंगापुर से साढ़े चार घंटे की यात्रा के बाद बेंगलूरू पहुंचने पर इन कछुओं को वाइल्ड लाइफ एसओएस इंडिया के सुपुर्द किया जाना है। इसके बाद इनकी जांच की जाएगी, टैग किया जाएगा और कर्नाटक के संरक्षित रिजर्व में छोड़ दिया जाएगा। समाचारपत्र में वाइल्ड लाइफ एसओएस के सीईओ और सह संस्थापक कार्तिक सत्यनारायणन ने कहा, ‘‘ इस बात से मुझे राहत मिली है कि ये उस स्थान पर वापस लौट रहे हैं जहां के ये हैं।’’

Share On WhatsApp