Posted Date
मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 22 पैसे बढक़र 71.71 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए कारोबार कर रहा है। रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 71.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान के सांस्कृतिक स्थलों को निशाना बनाने की धमकी से सोमवार को पेंटागन ने दूरी बना ली। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 1.23 प्रतिशत कमजोर होकर 68.06 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। इस बीच, घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 453.06 अंक यानी 1.11 प्रतिशत बढक़र 41,129.69 अंक पर चल रहा था। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 103.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Share On WhatsApp