दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद अब सभी का ध्यान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की होने वाली शादी पर जाकर टिक चुकी है। सभी इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि इस कपल की शादी में आखिर क्या-क्या खास होने वाला है। अब तक सामने आई जानकारी से साफ है कि प्रियंका-निक की शादी शाही अंदाज में होने वाली है। अब इनके वेडिंग वेन्यू से जुड़ी एक और खबर सामने आई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी करने जा रहे इस सिलेब्रिटी कपल के लिए खास हेलिपैड भी बनाया गया है, जो पैलेस ग्राउंड के अंदर है। कहा जा रहा है कि प्रियंका अपनी शादी में हेलिकॉप्टर के जरिए ग्रैंड एंट्री करेंगी। इसके साथ ही बाहर से आने वाले मेहमानों को भी हेलिकॉप्टर से सीधे वेडिंग वेन्यू तक लाया जाएगा।
इन रिपोर्ट्स से जुड़ी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो तेजी से वायरल भी हो रही है। इस तस्वीर में उम्मेद भवन के सामने हेलिपैड बना दिख रहा है जिस पर एक हेलिकॉप्टर खड़ा दिख रहा है। हालांकि, हेलिपैड से जुड़ी बात में कितनी सच्चाई है इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
बता दें कि, प्रियंक चोपड़ा और निक जोनस की शादी से जुड़े कार्यक्रम 28 नवंबर से शुरू हो जाएंगे। 2 दिसंबर को यह कपल हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, 3 दिसंबर को प्रियंका-निक क्रिस्चन रिवाज से भी शादी करेंगे, जिसके बाद रिसेप्शन पार्टी भी रखी जाएगी।
Share On WhatsApp