व्यापार

27-Nov-2018 12:18:34 pm
Posted Date

व्हाट्सएप के चीफ बिजनेस ऑफिसर नीरज अरोड़ा ने इस्तीफा दिया

सैन फ्रांसिस्को,27 नवंबर । व्हाइट्सएप के भारतीय मूल के चीफ बिजनेस ऑफिसर नीरज अरोड़ा ने इस्तीफा दे दिया है। नीरज ने कहा है कि उन्हें अपने परिवार के साथ चलिटी टाइम बिताने की जरूरत है।
अरोड़ा फेसबुक द्वारा व्हाट्सएप के अधिग्रहण से पहले से 2011 से इससे जुड़े हुए थे। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के पूर्व छात्र अरोड़ा ने व्हाट्सएप के अधिग्रहण को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई थी। वह व्हाट्सएप से जुडऩे से पहले गूगल के साथ काम करते थे।
अरोड़ा ने मंगलवार को एक पोस्ट में कहा, विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि मुझे यहां सात साल हो गए हैं। जैन कॉम और ब्रायन एक्टन मुझे यहां लेकर आए थे। यह बेहतरीन यात्रा रही। मैं जैन और ब्रायन का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने अपने कारोबारी सहायक के तौर पर इतने वर्षो तक मुझ पर विश्वास किया।

Share On WhatsApp