व्यापार

27-Nov-2018 12:17:33 pm
Posted Date

गाय के गोबर से शुरू करें कागज बनाने का बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

नई दिल्ली,27 नवंबर । दौड़ भाग भरी इस जिंदगी में थकना मना है, जी हां अगर आप किसी अन्य कंपनी में काम कर रहे है तो वहां पर आपसे हर मिनट काम लिया जाता है और उसके बदले में कम सैलरी। लेकिन अगर आपका खुद का बिजनस हो तो आप अपनी ऐसी जिंदगी से निजात पा सकते है। हम आपकों एक ऐसा बिजनेस बताने जा रहे है जिससे आपकों लाखों की कमाई होगी। 
गाय के गोबर से बिजनेस शरू करके आप लाखों कमा सकते है। गोबर से कागज बनाने को लेकर सरकार ने इसका एक सक्सेफुल बिजनेस मॉडल भी बनाया है। खादी ग्रामोद्योग की यूनिट केएनएचपीआई ने गाय के गोबर से कागज का उत्पादन शुरू कर दिया है। अब देशभर में इस तरह के प्लांट लगाने की योजना तैयार की जा रही है। गोबर से कागज बनाने का प्लांट बनाने में 15 लाख रुपये का खर्च आता है। गाय के गोबर के अलावा हाथी के गोबर से भी कागज बनाने की प्रोसेस भी काफी मशहूर है। इस तरह से प्रीमियम चलिटी का कागज बनाया जाता है। एक प्लांट में एक महीने में 1 लाख कागज के बैग बनाए जा सकते हैं। गोबर से कागज बनाने के साथ वेजिटेबल डाई बनाने का भी काम किया जा रहा है। गोबर में से कागज बनाने लायक सिर्फ 7 फीसदी मैटेरियल निकलते हैं। बाकी के 93 फीसदी का इस्तेमाल वेजिटेबल डाई बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा। ये वेजिटेबल डाई पर्यावरण के अनुकूल होते हैं। इसका निर्यात भी किया जा सकता है। आज दुनियाभर में कागज की खुब मांग है, और आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। 

Share On WhatsApp