व्यापार

29-Dec-2019 4:21:23 pm
Posted Date

हरित प्रमाणपत्रों की बिक्री दिसंबर में 10 प्रतिशत घटकर 5.04 लाख यूनिट पर

नयी दिल्ली,29 दिसंबर । देश में अक्षय ऊर्जा प्रमाणपत्रों की बिक्री दिसंबर में करीब 10 प्रतिशत घटकर 5.04 लाख यूनिट रह गयी। एक साल पहले इसी महीने में यह 5.59 लाख यूनिट के लिये की गई थी। आपूर्ति कम रहने की वजह से हरित प्रमाणपत्रों की बिक्री में गिरावट आयी है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) और पावर एक्सचेंज आफ इंडिया (पीएक्सआईएल) दो ऐसे बिजली एक्सचेंज हैं, जो अक्षय ऊर्जा प्रमाणपत्रों (आरईसी) तथा बिजली का कारोबार करते हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में आईईएक्स पर कुल 3.6 लाख आरईसी का कारोबार हुआ। एक साल पहले इसी महीने में यह 3.83 लाख था। वहीं पीएक्सआईएल पर आरईसी की बिक्री 1.44 लाख रही, जो दिसंबर 2018 में 1.76 लाख इकाई थी। आईईएक्स के आंकड़ों के अनुसार, सौर आरईसी तथा अन्य आरईसी दोनों की आपूर्ति कम हुई है। कम भंडारण की वजह से खरीद बोलियां बिक्री बोलियों से अधिक रही हैं। आईईएक्स में दिसंबर में आरईसी की खरीद के लिए 13.43 लाख और बिक्री के लिए 4.12 लाख बोलियां आयीं। इसी तरह पीएक्सआईएल पर 5.74 लाख खरीद और 1.49 लाख बिक्री बोलियां मिलीं। अक्षय ऊर्जा खरीद बाध्यता (आरपीओ) के तहत बिजली वितरण कंपनियां, निजी उपयोग के लिये बिजली संयंत्र लगाने वाले जैसे थोक खरीदारों को नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्र खरीदने की जरूरत होती है।

Share On WhatsApp