राजधानी

26-Nov-2018 12:04:18 pm
Posted Date

स्टेशन परिसर पार्किग के बाहर खड़ी दो-पहिया वाहनों पर हुई चालानी कार्रवाई

०-कार्रवाई के दौरान नास्ता बेच रही महिला का स्टूल जप्त 
रायपुर, 26 नवंबर । रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी दो -पहिया वाहनों पर तो यातायात विभाग के पुलिस कर्मियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। लेकिन स्टेशन के बाहर सडक़ घेरकर सवारी के लिये खड़ी ऑटों चालकों को नजर अंदाज किया जाता रहा है। जिसके वजह से सडक़ पर आये दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। 
मिली जानकारी अनुसार रेलवे स्टेशन के पास आज यातायात पुलिस विभाग द्वारा पार्किग के बाहर स्टेशन में खड़ी दो-पहिया वाहनों की जप्ती कर चालानी कार्रवाई की गई। वही स्टेशन के बाहर ठेला गुमटी लगाकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने के बजाए एक नास्ता ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाली महिला का पुलिसकर्मी ने दो स्टूल उठाकर ले गया। पुलिसकर्मी द्वारा कार्रवाई के बजाए स्टूल ले जाने पर सडक़ किनारे मौजूद लोगों ने इस तरह से किये गये बर्ताव विरोध जताया व कहा की इससे आम आदमी की नजर में पुलिस की छवि खराब होगी वही यात्रियों का कहना है कि आटों चालक सडक़ घेरकर सुबह से रात तक सवारी का इंतजार करते रहते है लेकिन इन पर कार्रवाई के बजाए पुलिस दो-पहिया वाहनों की धरपकड़ पर लगी रहती है जिसके चलते वाहन चालक स्टेशन रोड से गुजरते समय जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है।

Share On WhatsApp