आज के मुख्य समाचार

26-Nov-2018 12:00:34 pm
Posted Date

चांपा के बिर्रा फाटक के पास स्थित एसबीआई एटीएम को तोडक़र तीन युवक पैसा चुराने का प्रयास

० 15 सौ नगद, पेचकस, चाकू व अन्य सामान जब्त
जांजगीर-चांपा 26 नवम्बर । चांपा के बिर्रा फाटक के पास स्थित एसबीआई एटीएम को तोडकर तीन युवक पैसा चुराने का प्रयास कर रहे थे। सूचना पाकर ऐनवक्त पर चांपा थाना में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचा और उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस के अनुसार आरक्षक परदेशी कंवर अपने निजी काम से कोरबा से वापस आ रहा था। बीती रात करीब 2 बजे शहर के बिर्रा फ ाटक के पास स्थित एसबीआई एटीएम में दो युवक व एक नाबालिग घुसे थे और उनकी गतिविधि संदिग्ध थी। यह देखकर आरक्षक ने तुरन्त चांपा थाना में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र तिवारी को फोन से सूचना दी। आरक्षक तिवारीे तुरंत मौके पर पहुंचा। उसे देखकर तीनो भागने लगे, तब दौडाकर एक युवक को आरक्षक ने पकडा। वहीं दो युवक भाग निकले। आरक्षक ने घटना की जानकारी अपने उधा अधिकारियों को दी। इधर, मामले की सूचना पाकर एसडीओपी उदयन बेहार मौके पर पहुंचे। उसी समय दोनों युवक संदिग्ध रूप से घूमते मिले। उनके हाव भाव से पुलिस को संदेह हुआ। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने एटीम तोडना स्वीकार किया। आरोपी युवक राहुल चौहान, आंनद दास उर्फ एडी चांपा नयापारा तालाब के पास रहते है। उनके द्वारा एटीएम का स्क्रीन, कीपैड भी निकाल लिया गया था। युवकों के पास से स्क्रू ड्राइवर, पाना, पेचकस और तीन नग चाकू तथा 500 रुपए के तीन नोट कुल 15 सौ रुपए जब्त किया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380, 427 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस तोडफ़ोड़ में एसबीआई को लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Share On WhatsApp