व्यापार

18-Dec-2019 12:58:50 pm
Posted Date

क्लियरटैक्स को मिला जीएसटी सुविधा प्रदाता लाइसेंस

नईदिल्ली,18 दिसंबर । टैक्स और निवेश प्लेटफार्म क्लियरटैक्स को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तकनीकी ढांचे के कार्यान्वयन का प्रबंधन करने वाले जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) ने जीएसटी सुविधा प्रदाता (जीएसपी) के लिए लाइसेंस प्रदान किया है। कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि नई जीएसटी व्यवस्था में करदाताओं को जीएसटी अनुपालना के लिए आवश्यक सेवाएं देने के वास्ते वित्तीय और आईटी क्षमता का मूल्यांकन के बाद उसे यह लाइसेंस दिया गया है। जीएसपी चालान अपलोड करने और रिटर्न दाखिल करने के लिए एपीआई तक पहुंच प्रदान कर करदाताओं को जीएसटी और ई-वे बिल नेटवर्क की सुविधा दिलाता है।
क्लियरटैक्स अभी 6 लाख व्यवसायों, 1000 से अधिक बड़े उद्यमों और 60 हजार चार्टर्ड अकांउटेंटों को जीएसटी रिटर्न दाखिल करने में मदद कर रहा है। जीएसपी लाइसेंस क्लियरटैक्स प्लेटफॉर्म को इन-हाउस टेक्नोलॉजी को मजबूत बनायेगा। इसके अलावा क्लियरटैक्स व्यवसाय को रिटर्न दाखिल करने के लिए इंटेलिजेंट एपीआई की सुविधा देने की योजना पर काम रहा है।
क्लियरटैक्स के संस्थापक एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्चित गुप्ता ने कहा कि वर्तमान एप्लिकेशन सर्विस प्रोवाइडर (एएसपी) के कारोबार में जीएसपी लाइसेंस जुडऩे को लेकर बेहद खुश हैं। इससे कंपनी के भविष्य के विकास के लिए खुद को बेहतर तरीके से तैयार करने में मदद मिलेगी।

Share On WhatsApp