राज्य

26-Nov-2018 11:42:25 am
Posted Date

हमारी संवेदनाएं पीडि़त परिवारों के साथ

0-प्रेसीडेंट और पीएम ने सुरक्षाकर्मियों के शौर्य को किया नमन
नयी दिल्ली,26 नवंबर । प्रेसीडेंट रामनाथ कोविंद और पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मुम्बई में दस साल पहले हुए आतंकी हमले के पीडि़त लोगों एवं परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए आतंकवाद को परास्त करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। प्रेसीडेंट ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ आज से दस वर्ष पहले मुंबई में हुए आतंकी हमलों से संतप्त व्यक्तियों और परिवारों को हम याद करते हैं। अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को हमारा नमन।’’ उन्होंने कहा कि न्याय को सुनिश्चित करने और आतंकवाद को परास्त करने के लिए भारत पूर्णतया प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘‘मुम्बई में 26/11 आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को नमन। हमारी संवेदनाएं पीडि़त परिवारों के साथ हैं।’’ मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘कृतज्ञ राष्ट्र हमारे बहादुर पुलिस और सुरक्षा बलों को नमन करता है जो मुम्बई हमले के दौरान आतंकवादियों से बहादुरी से लड़े।’’ उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था। इस आतंकी हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Share On WhatsApp