मनोरंजन

26-Nov-2018 11:35:05 am
Posted Date

यह साल सबसे अच्छे और सबसे बुरे अनुभव वाला रहा: जाह्नवी कपूर

गुरुवार को बोनी कपूर और जाह्नवी कपूर ने गोवा में चल रहे इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया। रूमी जाफरी के साथ जाह्नवी और बोनी की बातचीत थोड़ी इमोशनल रही। जाह्नवी ने बताया कि यह साल उनकी जिंदगी का सबसे बुरा और सबसे अच्छा साल रहा। जाह्नवी कपूर की मां श्रीदेवी का इस साल की शुरुआत में निधन हो गया था। दूसरी तरफ इसी साल जाह्नवी की पहली फिल्म धडक़ रिलीज हुई।
जाह्नवी ने कहा कि इस साल उनका निजी विकास काफी अच्छा रहा। वह पहले से ज्यादा मजबूत बन गई हैं। जाह्नवी ने कहा, कुछ भी कहना मुश्किल है। जब मैं विकास की बात करती हूं तो मैं अपने विकास की बात कर रही हूं। यह साल मेरे लिए बहुत बुरा और अच्छा अनुभव लेकर आया। यह अजीब है लेकिन अब हमारा परिवार एक हो गया है। यह मेरे लिए बड़ी बात है। 
जाह्नवी ने आगे कहा, जो कुछ हुआ वह बहुत बुरा था। हम अब भी उससे उबर नहीं पाए हैं। सबसे मिले प्यार के लिए मैं शुक्रगुजार हूं। इसी साल मुझे काम करने का मौका मिला। यह मेरे लिए बड़ी बात है। मुझे अपने पैरंट्स को गौरवांवित करने का मौका मिला। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। 
इफ्फी में जाह्नवी ने कहा कि मधुबाला उनकी फेवरेट ऐक्ट्रेस हैं। उन्होंने कहा कि मधुबाला की ऐक्टिंग की उतनी बातें नहीं होती हैं क्योंकि वह काफी खूबसूरत थीं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मुगल-ए-आजम में उन्होंने जो काम किया वह कोई और कर पाता। जाह्नवी ने यह भी बताया कि वह डायरेक्टर बनना चाहती हैं और वह एक दिन एक फिल्म जरूर डायरेक्ट करेंगी।

 

Share On WhatsApp