आज के मुख्य समाचार

16-Jun-2017 12:45:53 pm
Posted Date

तीन महीने बढ़ाई जाए जीएसटी लागू करने की तिथि - कन्हैया

रायपुर। प्रदेश काग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल और महामंत्री राजेश केडिया के प्रदेश में पंजीयन की प्रक्रिया को पूरी तरह अव्यवस्थित बताते हुए कहा की प्रदेश में एक लाख ,तीस हजार पंजीकृत व्यापारी है उसमें केवल बीस हजार व्यापारियों का ही अब तक पंजीयन हुआ है ऐसे में 15 जून तक कैसे एक लाख दस हजार पंजीयन और हो पाएंगे । उन्होंने कहा की एक सर्वे के अनुसार देश का कुल 04 प्रतिशत व्यापारी कह्रश्वयूटर का प्रयोग व्यापार में करता है ऐसे में शत प्रतिशत व्यापारी कैसे ऑनलाइन रिटर्न भरेगा । उन्हें जागरूक करने के साथ सिस्टम की व्यवस्था हेतु भी समय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा की पंजीयन की सरकारी व्यवस्था ऑनलाइन पोर्टल पूरी तरह लॉप साबित हो रहा है । मई माह में पूरे देश मे पोर्टल बन्द था जिसके कारण पंजीयन बंद पड़ा था , 01 जून से पंजीयन पुन: प्रारभ हुआ परन्तु पोर्टल अभी भी बंद पड़ा है ,15 जून पंजीयन की अंतिम तिथि है इस बीच रविवार की छुट्टियां भी है । अभी तक तो प्रदेश के 30 प्रतिशत पंजीकृत व्यापारी को विभाग द्वारा कोड देना भी बाकी है । ये स्थिति छाीसगढ़ ही नही पूरे देश की है। अग्रवाल ने कहा की बिना किसी ठोस तैयारी के सरकार ने जीएसटी लागू करने का निर्णय लेकर व्यापारी और कर सलाहकारों को परेशानी में डाल दिया है । उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में दस दिन में सवा लाख पंजीयन संभव नही है इसलिए लागू करने की तिथी तीन महीने बढ़ाने के साथ ही पोर्टल सही तरीके से लगातार काम करे ,पंजीयन सुगम और सरल तरीके से हो सके इसकी पुता व्यवस्था की जानी चाहिए । 

Share On WhatsApp