० एचआईजी 20 एवं 22 में चोरी का हुआ प्रयास
० पुलिस तलाशी के लिए पहुंची
रायपुर, 25 नवंबर । शंकर नगर क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात एचआईजी 20 सेक्टर वन में चेतन शाह के मकान में रात्रि ढाई बजे चार पुरुष एवं दो महिलाएं चोरी का प्रयास करते सीसी टीवी पर दिखाई दी। वहीं शुक्रवार रात को एचआईजी 22 निवासी अमित आहूजा के आवास में भी चोरी का प्रयास होने की जानकारी मिली है। सीसी टीवी में तीन लोगों के गेट को लांघकर घर में घुसने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में दोनों भवन स्वामियों ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर शनिवार दोपहर पीसीआर वेन में थाना स्टाफ द्वारा आसपास के क्षेत्रों की अभियान चलाकर तलाशी की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लगातार गश्त कर ऐसे आपराधिक तत्वों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि शंकर नगर क्षेत्र में अनेक लोगों की आवाजाही महत्वपूर्ण क्षेत्र होने के नाते की जाती है। बावजूद इसके बंद चौपहिया वाहनों में आने वाले लोगों की देर रात को होने वाली आवाजाही भी संदेह के दायरे में है। शंकर नगर निवासी अनूप जैन ने कुछ मोटर सायकल सवारों द्वारा रात 12 बजे उनके घर के आसपास से गुजरने की जानकारी भी दी है। अनूप ने थाना प्रभारी सिविल लाइंस एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइंस से लगातार पीसीआर वेन से गश्त करवाकर अपराधिक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।