Posted Date
कोलकाता,10 दिसंबर । सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने अपनी विभिन्न अवधि के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत कटौती की है। नई दरें मंगलवार से प्रभावी हो गईं। बैंक की एमसीएलआर दर अब 0.10 प्रतिशत घटकर 8.30 प्रतिशत रह गई। इससे पहले यह 8.40 प्रतिशत पर थी। बैंक की यहां जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई है। बैंक के विभिन्न अवधि के कर्ज यानी एक दिन, एक माह, तीन माह और छह माह अवधि के कर्ज पर दरों में 0.10 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है। बैंक ने कहा है कि इसके साथ ही उसके एमसीएलआर से जुड़े सभी अवधि के कर्ज की ब्याज दर इसी अनुपात में सस्ते हो जायेंगे।
Share On WhatsApp