राज्य

25-Nov-2018 12:33:43 pm
Posted Date

राम मंदिर अगर सरकार नहीं बनाएगी तो सत्ता में नहीं रहेगी: उद्धव

अयोध्या । अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना ने एकबार फिर केंद्र सरकार को राम मंदिर के मुद्दे पर निशाने पर लिया है। शिवसेना ने मंदिर पर अपनी प्रतिबद्धता को साफ करते हुए केंद्र से कहा कि चाहे कानून बनाए या अध्यादेश लाए लेकिन अयोध्या में मंदिर जल्द बनना चाहिए। अयोध्या के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शिवसेना चीफ ने रविवार को आरोप लगाया कि पार्टियां चुनाव के समय राम-राम करती हैं और फिर बाद में आराम से बैठ जाती हैं।
उद्धव ने कहा, मंदिर नहीं बना सकते तो हमसे कहो कि नहीं हो पाएगा। चुनाव के समय मंदिर का मुद्दा नहीं उठाओ। अब हिंदू ताकतवर हो गया है, हिंदू मार नहीं खाएगा। यह सरकार मंदिर नहीं बनाएगी तो कौन बनाएगा? अगर मामला अदालत के पास ही जाना है तो चुनाव प्रचार के समय उसे इस्तेमाल न करें। बता दो कि भाइयो और बहनों हमें माफ करो, ये भी हमारा एक चुनावी जुमला था।
उन्होंने कहा, शनिवार को जिन संतों ने मुझे आशीर्वाद दिया, मैंने उन्हें बताया कि जो काम हम शुरू करने वाले थे, वो उनके आशीर्वाद के बिना नहीं हो सकता। मंदिर कब बनेगा? उस तारीख का ऐलान होना चाहिए। हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। चुनाव के समय सब लोग राम-राम करते हैं, चुनाव के बाद आराम करते हैं। 
रविवार सुबह राम लला के दर्शन के बाद उन्होंने कहा, अब हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। अब चाहे कानून बनाओ, चाहे अध्यादेश लाओ लेकिन जल्द मंदिर बनाओ। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि के दर्शन के लिए जाते वक्त उन्हें लगा कि वह जेल में जा रहे हैं। आज की सरकार बहुत ताकतवर है, अगर वह चाहे तो मंदिर बन सकता है।
राम मंदिर का इंतजार कर रहे हैं देश के हिंदू 
उद्धव ने कहा, शनिवार को जिन संतों ने मुझे आशीर्वाद दिया, मैंने उन्हें बताया कि जो काम हम शुरू करने वाले थे, वह उनके आशीर्वाद के बिना नहीं हो सकता। अयोध्या में मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान होना चाहिए।
उद्धव ने कहा कि देश के हिंदू राम मंदिर का इंतजार कर रहे हैं, सरकार को हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। भविष्य में भले ही बीजेपी सरकार न बने लेकिन अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा। 
बीजेपी तारीख बताए, अध्यादेश पर शिवसेना करेगी समर्थन
इससे पहले अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा था, मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं। सोए हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं। बीजेपी तारीख बताए, कब बनवाओगे राम मंदिर। बाकी बातें बाद में होती रहेंगी। केंद्र और राज्य में ताकतवर सरकारें हैं। इस मुद्दे पर बिल या अध्यादेश लाएं, शिवसेना समर्थन करेगी।
लक्ष्मण किला मैदान में संत सम्मान और आशीर्वाद कार्यक्रम के बहाने उद्धव ने अध्यादेश पर खुलकर शिवसेना के समर्थन की बात कहकर सारी जिम्मेदारी वीएचपी, बीजेपी और केंद्र सरकार के पाले में डाल दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर नोटबंदी जैसा फैसला लेना चाहिए।

Share On WhatsApp