व्यापार

05-Dec-2019 1:37:27 pm
Posted Date

वॉलमार्ट के डब्ल्यूईडीपी कार्यक्रम ने 150 महिला उद्यमियों को बनाया सशक्त

नईदिल्ली,05 दिसंबर । दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट के ‘विमेन एंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम’ (डब्ल्यूईडीपी) ने देश की कम से कम 150 महिला उद्यमियों को सशक्त बनाया है जिससे उन्हें अपने कारोबार को बढ़ाने में मदद मिला है।
महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की वॉलमार्ट की प्रतिबद्धता के तहत इस कार्यक्रम को तैयार किया गया जिसमें महिला उद्यमियों को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने, उच्च स्तरीय व्यवसाय विकास करने और आज के बदलते व्यवसाय परिवेश में डटे रहने की ताकत मिल सके।
कंपनी ने गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा कि उद्योग और वॉलमार्ट इंडिया के लिए महिला सप्लायरों को तैयार करने के लक्ष्य से डब्ल्यूईडीपी ने धीरे-धीरे हर साल प्रतिभागियों की संख्या बढ़ाई है। 2016 में लांच और उसके बाद पिछले अंतिम 3 आयोजनों में इसके तहत लगभग 150 महिला उद्यमियों से सीधे और कई अन्य से किसी माध्यम से संपर्क किया गया है। क्लासरूम सेशन के अतिरिक्त प्रतिभागियों के लिए वॉलमार्ट इंडिया के स्वामित्व एवं संचालन में कार्यरत बेस्ट प्राइस स्टोर का गाइडेड टूर होता है ताकि महिलाओं को फॉर्मेट, मर्चेंडाइज़ एसॉर्टमेंट और कस्टमर सेगमेंट की बेहतर समझ हो। उन्हें कम्पनी के वरिष्ठ नेतृत्व से मिल कर बात करने का अवसर भी मिलता है जो बतौर इंसेंटिव होता है।

Share On WhatsApp