व्यापार

04-Dec-2019 2:00:58 pm
Posted Date

पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज हुआ ये बदलाव, दिल्ली में 74.91 रुपये पहुंचा पेट्रोल

नईदिल्ली,04 दिसंबर । पेट्रोल की कीमतों में लगातार चल रही बढ़ोतरी पर पिछले 2 दिन से रोक लगी हुई है. बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि इससे पहले  सोमवार को पेट्रोल की कीमत में बढ़त दिखाई दी थी. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.91 रुपये, 77.61 रुपये, 80.59 रुपये और 77.91 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. वहीं चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 65.78 रुपये, 68.19 रुपये, 69.00 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोडऩे के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.

Share On WhatsApp