मनोरंजन

25-Nov-2018 12:16:01 pm
Posted Date

भारत की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे सलमान खान

बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान इस समय अपनी अगली फिल्म भारत की शूटिंग में काफी बिजी है। हाल में इस फिल्म की शूटिंग पंजाब के लुधियाना में हुई थी। अब इस फिल्म का दिल्ली शेड्यूल शुरू होने जा रहा है और सलमान शूटिंग के लिए राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं।
हाल में सलमान खान का विडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जिसमें सलमान अपनी कार में फ्रंट सीट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। विडियो में दिखाई दे रहा है कि यह गाड़ी दिल्ली की सडक़ पर है और शायद सलमान अपनी शूटिंग लोकेशन पर जा रहे हैं।
फिल्म भारत के प्रड्यूसर अतुल अग्निहोत्री द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट के मुताबिक, यह फिल्म की शूटिंग का 57 वां दिन है। अभी तक इस फिल्म की शूटिंग अबु धाबी, माल्टा और पंजाब में हो चुकी है। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर दिखाई देंगे। यह फिल्म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

 

Share On WhatsApp