मनोरंजन

25-Nov-2018 12:15:14 pm
Posted Date

बीच किनारे शिल्पा शेट्टी ने यूं मनाई वेडिंग ऐनिवर्सरी, पोस्ट की बिकीनी में फोटोज

ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी को 9 साल पूरे हो गए हैं। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए इस कपल ने मालदीव को चुना। बीच पर शिल्पा ने काफी मस्ती की और पति राज के साथ चलिटी टाइम बिताया। इस दौरान की तस्वीरें और विडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर किए।
शिल्पा ने बीच पर सेक्सी बिकीनी अवतार की फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, मालदीव के सूरज का मजा लेते हुए... अगर मेरा बस चले तो मैं अपनी पूरी जिंदगी यहीं बिताऊं। इन फोटोज में शिल्पा का टोन्ड फिगर भी साफ देखा जा सकता है। इतने सालों में शिल्पा ने खुद को कितना फिट रखा है वह इन तस्वीरों को देख साफ दिखाई देता है।
मालदीव में शिल्पा और राज कुंद्रा वॉटर विला में रुके थे, जहां से वे समुद्र और मरीन लाइफ को साफ देख सकते थे। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़े दो विडियो पोस्ट किए जिसमें एक आक्टपस रंग बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। इस चीज ने ऐक्ट्रेस को रोमांच से भर दिया और उन्होंने अंडर वॉटर जाकर भी उसे मोबाइल पर शूट किया।
इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने पति के साथ रोमांटिक फोटो पोस्ट करते हुए मेसेज लिखा, जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर बात कही। उन्होंने लिखा, मैं आपके सरप्राइज, तरीकों और बड़े दिल का मुकाबला नहीं कर सकती। लेकिन ऊपर कोई है जिसे में इस बात के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगी कि हम आज भी एक-दूसरे के मैच हैं। मैं आपको आखिरी सांस तक प्यार करूंगी। अगर उसके बाद भी जिंदगी होती है तब भी मैं आपको ही चाहूंगी। हैपी 9वीं ऐनिवर्सरी हबी।

 

Share On WhatsApp