Posted Date
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपनी अपकमिंग फिल्म इंदू की जवानी की शूटिंग पूरी कर ली है। कियारा आडवाणी ने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने अपने को-स्टार आदित्य सील, मल्लिका दुआ और क्रू मेंबर के साथ केक काटते हुए स्टोरी में तस्वीरें शेयर की हैं।
फिल्म में कियारा इंदू गुप्ता के किरदार में नजर आएंगी, जो कि गाजिय़ाबाद की एक दबंग लडक़ी है। अपनी इस फिल्म और किरदार के बारे में एक इंटरव्यू में था कि फिल्म का कहानी में आज के समय का दौर है और यह काफी प्यारा किरदार है व हंसाने वाला किरदार है।
बता दें कि फिल्म के सेट पर कियारा आडवाणी की मां भी पहुंची थीं। कियारा आडवाणी ने अपनी मां के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म के सेट पर आज का सबसे अच्छा विजिटर! इंदू की जवानी के वर्ल्ड में स्वागत है।
डायरेक्टर अबीर सेनगुप्ता की यह फिल्म 5 जून, 2020 को रिलीज हो सकती है। इस फिल्म के अलावा कियारा आडवाणी कार्तिक आर्यन के साथ भूल-भूलैया 2 में नजर आएंगी। वहीं, वह अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज और लक्ष्मी बम में भी दिखाई देंगी।
Share On WhatsApp