व्यापार

28-Nov-2019 4:14:40 pm
Posted Date

एअर इंडिया को पिछले वित्त वर्ष में हुआ 4685 करोड़ का परिचालन संबंधी घाटा

नयी दिल्ली,28 नवंबर । नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार को कहा कि एअर इंडिया को वित्तीय वर्ष 2018-19 में 4685.24 करोड़ रुपये का परिचालन संबंधी घाटा हुआ। लोकसभा में वीके श्रीकंदन के प्रश्न के लिखित उत्तर में पुरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘एअर इंडिया को वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान 4685.24 करोड़ रुपये का परिचालन संबंधी घाटा हुआ।’’ मंत्री ने कहा कि इस विमानन कंपनी को 25509 करोड़ रुपये का प्रचालन राजस्व हुआ तो प्रचालन व्यय 30194 करोड़ रुपये का खर्च हुआ।

Share On WhatsApp