रायपुर । विधानसभा चुनाव के उपरांत राज्य के अधिकांश कर्मचारी संगठनों की नजर 11 दिसंबर पर अटकी हुई है। 11 दिसंबर को आए चुनाव परिणाम जहां नई सरकार का गठन करेंगे। वहीं घोषणा पत्र के अनुरूप कर्मचारी संगठन वेतन विसंगति क्रमोन्नति वेतनमान, पदोन्नति वेतनमान, पेंशन, सांतवा वेतनमान सहित अनेक मांगों को पूरा करने के लिए नई सरकार पर दबाव डालेंगे। पिछले पांच वर्षों में अनेकोंबार धरनास्थल बूढ़ापारा एवं ईदगाह भाठा मैदान में पहुंचकर विपक्ष के नेताओं ने सत्ता में आने के बाद अधिकांश मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था। कर्मचारी नेता अनिल श्रीवास्तव के अनुसार उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार जिस भी दल की बने कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांगे तत्काल पूर्ण होंगे। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संयोजक संघ के अध्यक्ष के अनुसार उनकी मांगों पर सत्तारूढ़ दल ने कभी ध्यान नहीं दिया। विपक्ष की सरकार बनती है तो सबसे पहले उनका संगठन ही ज्ञापन सौंपने स्वास्थ्य मंत्री के पास पहुंचेगा।
इधर छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज के प्रांताध्यक्ष चेतनभारती के अनसुार पिछले 32 महीनों का एरियर्स नहीं मिला है एवं कें द्र के सामान सांतवा वेतनमान पेंशनर्स को अब तक नहीं मिला है। उन्होंने नवीन सरकार के गठन के बाद मध्यप्रदेश की तर्ज में छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को भी सांतवे वेतनमान से लाभांन्वित करने के संबंध में नई सरकार के वित्त मंत्री को तत्काल ज्ञापन सौंपने की बात कहीं है।