व्यापार

25-Nov-2019 1:38:18 pm
Posted Date

सीमेंटेशन को 3,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का ठेका

नयी दिल्ली,25 नवंबर । ढांचागत परियोजनाओं पर काम करने वाली कंपनी आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसे विभिन्न सरकारी विभागों से 3,400 करोड़ रुपये के आर्डर प्राप्त हुये हैं। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि उसके पास संबंधित विभागों से पांच स्वीकृति पत्र प्राप्त हुये हैं। एक आर्डर बेंगलूरू मेट्रो रेल कार्पोरेशन से बेंगलूरू मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के भूमिगत ढांचे के डिजाइन और निर्माण के लिये प्राप्त हुआ है। कंपनी ने कहा है कि उसे इरकॉन इंटरनेशनल से तीन स्वीकृति पत्र प्राप्त हुये हैं। इसमें पश्चिम बंगाल में सीवोक से रांग्पो (सिक्किम) तक एकल ब्राडगेज रेलवे लाइन परियोजना के लिये टनलिंग के काम के लिये हैं। इसमें छह टन बनाई जायेंगी। आईटीडी सीमेंटेशन ने ग्रेटर मुंबई नगर निगम से एक परियोजना का ठेका प्राप्त किया है। यह ठेका सीवर टनल और संबंधित कार्य के लिये मिला है। आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया समुद्री क्षेत्र के ढांचे, त्वरित जन परिवहन प्रणाली, हवाईअड्डे, हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर, सुरंग बनाने, बांध और सिंचाई, राजमार्ग, पुल और ऊपरीगामी पुलों के निर्माण क्षेत्र में कार्यरत है।

Share On WhatsApp