व्यापार

23-Nov-2019 1:42:32 pm
Posted Date

आपके आधार कार्ड की सुरक्षा बढ़ाने के लिए यूआईडीएआई ने किया सबसे बड़ा बदलाव

नईदिल्ली,23 नवंबर । आपके आधार संबंधी डिटेल डाउनलोड करने की सहूलियत को बढ़ाने के लिए सुरक्षा ने नया ऐप लॉन्च किया है. इस संबंध में यूआईडीएआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है. आप आसानी से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से यूआईडीएआई का यह ऐप डाउनलोड करने सकते हैं. यह ऐप आईओएस और एन्ड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस ऐप में आधार कार्डधारक का रजिस्टर्ड, नाम, जन्मतिथि, जेंडर, एड्रेस और फोटोग्राफ संबंधित डेटा उपलब्ध होगा.
यूआईडीएआई की तरफ एक ट्वीट में कहा गया है, अब आप पहले से डाउनलोड किए एमआधार ऐप को अन-इन्स्टॉल कीजिए. इसकी जगह आप नए आधार ऐप को डाउनलोड कीजिए. इस ट्वीट में एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म से ऐप डाउनलोड करने का लिंक भी दिया है.
एक अन्य ट्वीट में इस नए ऐप के बारे में बताया गया है कि इसमें आधार सेवाओं के लिए दो तरह के सेक्शन होंगे. पहले सेक्शन का नाम आधार सर्विसेज डैशबोर्ड है. यह सेक्शन किसी भी आधार कार्ड धारक का तमाम आधार ऑनलाइन सेवओं के लिए सिंगल विंडो ऐप्लिकेबल है.
वहीं, दूसरे सेक्शन का नाम माई आधार सेक्शन है. इस सेक्शन में आप जिस आधार प्रोफाइल को ऐड करेंगे, उसे अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से पर्सनलाइज कर सकते हैं.

Share On WhatsApp