राज्य

24-Nov-2018 9:16:47 am
Posted Date

अटल के परिवार ने पीएमओ को लिखी चिट्ठी

0-कहा- नहीं चाहिए सरकारी सुविधाएं 
नई दिल्ली । देश के पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी की फैमिली ने किसी भी तरह की सरकारी सुविधाएं लेने से इनकार कर दिया है। उनकी परिवार वालों का कहना है कि वे लोग अपना खर्च उठाने में सक्षम हैं और सरकारी खजाने पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालना चाहते।
अटल की फैमिली में उनकी दत्तक पुत्री नमिता, दामाद रंजन भट्टाचार्य और नाती निहारिका समेत कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अटल के परिजनों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को लेटर लिखकर अपने फैसले के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की आवश्यकता नहीं है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्रियों की फैमिली को मुफ्त आवास की सुविधा, मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं, सरकारी स्टाफ, घरेलू विमान टिकटें, ट्रेन में फ्री यात्रा और एसपीजी सुरक्षा समेत अन्य सुविधाएं मिलती हैं।
बता दें कि वाजपेयी का परिवार उनके साथ ही राजधानी दिल्ली के लुटियंस जोन के कृष्ण मेनन मार्ग पर स्थित सरकारी आवास में रहता था, हालांकि उन्होंने इस आवास को छोडक़र जाने का फैसला किया है।

Share On WhatsApp