व्यापार

20-Nov-2019 1:02:06 pm
Posted Date

मार्क टेलर कॉग्निजेंट इंटरैक्टिव के प्रमुख नियुक्त

नयी दिल्ली,20 नवंबर । अमेरिका की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कॉग्निजेंट ने मार्क टेलर को कॉग्निजेंट इंटरैक्टिव का प्रमुख नियुक्त किया है। कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कॉग्निजेंट के अध्यक्ष (कारोबार) मैल्कम फ्रैंक ने कहा कि टेलर को कॉग्निजेंट इंटरैक्टिव का नया वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रैक्टिस लीडर नियुक्त किया गया है। टेलर कैपजेमिनी से कॉग्निजेंट में आए हैं। वह न्यूयॉर्क के हडसन यार्ड्स कार्यालय से कामकाज देखेंगे। कंपनी ने कहा है कि टेलर के पास विभिन्न क्षेत्रों विशेषरूप से उपभोक्ता उत्पाद, खुदरा और वित्तीय सेवाओं का अनुभव है।

Share On WhatsApp