Posted Date
करीना कपूर की फोटोज सोशल मीडिया पर हमेशा पॉप्युलर रहती हैं। हाल में दुल्हन के लिबास में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीरों में उनके साथ मशहूर टीवी ऐक्टर गुरमीत चौधरी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें एक टीवी विज्ञापन के शूटिंग के दौरान की हैं।
तस्वीरों करीना कपूर और गुरमीत चौधरी नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन के रूप में दिख रहे हैं। फोटो में करीना शादी के ट्रडिशनल लाल जोड़े में दिख रही हैं जबकि गुरमीत ने शेरवानी पहन रखी है। गुरमीत ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, करीना कपूर के साथ एक विज्ञापन शूट किया... उनके साथ शूटिंग करना बहुत अच्छा था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार करीना कपूर फिल्म वीरे दी वेडिंग में दिखाई दी थीं। अब वह करण जौहर की आने वाली फिल्म तख्त में काम कर रही हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म में रणवीर सिंह, विकी कौशल, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Share On WhatsApp