मनोरंजन

24-Nov-2018 6:47:27 am
Posted Date

सुष्मिता सेन को बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने दिया खास सरप्राइज गिफ्ट

ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन और मॉडल रोहमन शॉल के अफेयर की खबरें लंबे समय से चल रही हैं। यह बात तब और पुख्ता हो गई जब रोहमन ने सुष्मिता के बर्थडे पर उनके लिए एक बेहद प्यारा पोस्ट लिखा था। अब रोहमन ने उन्हें बर्थडे का एक और सरप्राइज दिया है। इस सरप्राइज गिफ्ट को देखकर लगता है कि रोहमन को सुष्मिता की पसंद नापसंद का पूरा ध्यान है।
रोहमन ने सोशल मीडिया पर एक अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह क्लीन शेव में नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने लिखा है, उसे क्लीन पसंद है, उसे मिल गया।
19 नवंबर को सुष्मिता सेन ने अपना 43वां बर्थडे बनाया था। उन्होंने दुबई में अपने परिवार के साथ बर्थडे मनाया था। उनके जन्मदिन पर रोहमन ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर के साथ लिखा था, हैपी बर्थडे मेरी जान।
सुष्मिता ने भी उनका पोस्ट रीशेयर करते हुए लिखा था कि वह उनसे और ज्यादा प्यार करती हैं। अब सुष्मिता के लिए रोहमन का अपना लुक बदलना और भी प्यारा तोहफा है। सोशल मीडिया पर भी रोहमन के इस प्यारे से गिफ्ट की खूब चर्चा है।

 

Share On WhatsApp