Posted Date
मुंबई,18 नवंबर । चिकित्सकीय उपकरणों की आपूर्ति करने वाली कंपनी मेडिकाबाजार ने भारत के साथ साथ बेल्जियम और जापान के निवेशकों से 112 करोड़ रुपये की पूंजी जुटायी है। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह पूंजी कारोबार के विस्तार के लिये जुटायी गयी है। उसने कहा कि ये पूंजी हेल्थ क्वैड, बेल्जियम की कंपनियों एकेर्मन्स और वान हैरेन तथा जापानी कंपनियों रीब्राइट पार्टनर्स और टोप्पन प्रिंटिंग कंपनी से जुटायी गयी है। इनके अलावा पहले से निवेश कर रही कंपनियों सीबीसी कंपनी, एलन कॉरपोरेशन, मित्सुई सुमितोमो इंश्योरेंस वेंचर कैपिटल, कोइस इंवेस्ट तथा एंजल निवेशकों सुनील कालरा और अरुण वेंकटचलम ने भी इस दौर के निवेश में हिस्सा लिया। कंपनी ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष के अंत तक राजस्व को पांच गुना बढ़ाकर 10 करोड़ डॉलर करने का लक्ष्य बनाकर चल रही है।
Share On WhatsApp