व्यापार

18-Nov-2019 1:01:14 pm
Posted Date

ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को एसएमएस से मिलेगी सूचना

नईदिल्ली,18 नवंबर । सर्दियों के मौसम में कोहरे और धुंध के कारण ट्रेन लेट होने पर रेल यात्रियों को बेवजह घंटों रेलवे स्टेशन पर इंतजार करना पड़ता है। इसे लेकर रेलवे ने बड़ी घोषणा की है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए अब रेलवे यात्रियों को ट्रेनों के बारे में रियल टाइम अपडेट्स उपलब्ध कराएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी है। गोयल ने अपने ट्वीट में एसएमएस सेवा सुविधा को दिखाने के लिए एक विडियो भी शेयर किया है, जिसमें टैग लाइन है-रेलवे है तैयार, अबकी बार  कोहरे पर वार।
हर साल जाड़े के मौसम के दस्तक देने के साथ ही ट्रेनों और विमानों का विलंब होना शुरू हो जाता है। जाड़े के मौसम में कोहरे के कारण देशभर में ट्रेनों तथा विमानों के विलंब होने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इसलिए यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे एसएमस के माध्यम से यात्रियों को उनके ट्रेन की रियल टाइम जानकारी देगा।
रेल यात्रियों को जल्द ही इस तरह के मेसेज मिलने शुरू हो जाएंगे, अगर उनकी ट्रेन को एक घंटे से अधिक का विलंब होता है। रेलवे की इस एसएमएस सेवा से यात्रियों को काफी फायदा होगा। अगर ट्रेन को एक घंटे का विलंब होता है तो उस ट्रेन के तमाम यात्रियों को एसएमएस अलर्ट भेजा जाएगा। ट्रेन के लेट होने की स्थिति में यात्रियों के मोबाइल पर सूचना, रात को विशेष पेट्रोलिंग, व सिग्नल की जानकारी पॉयलट तक पहुंचाने के लिये फॉग सेफ्टी डिवाइस जैसी अनेकों व्यवस्थायें की गयी हैं।

Share On WhatsApp