Posted Date
रितिक रोशन अपने फैन्स से खास लगाव रखते हैं। ऐक्टर को हमेशा ही अपने फैन्स के साथ अच्छे से और प्यार से पेश आते देखा जाता है। वह उनके साथ घुलने-मिलने से भी झिझकते नहीं हैं। ऐसा ही एक विडियो खुद रितिक ने शेयर किया है जिसमें वह फैन्स के साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं।
रितिक ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर विडियोज शेयर किए हैं, जिनमें उनके आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद दिख रहे हैं। इनमें से एक में रितिक सेंटर स्टेज पर कुछ फैन्स के साथ अपने लेटेस्ट हिट सॉन्ग पर जमकर डांस करते दिखे।
दूसरे विडियो में ऐक्टर अपने मोबाइल से वहां बड़ी संख्या में मौजूद फैन्स का विडियो बनाते देखे जा सकते हैं। लोगों का ऐसा रिस्पॉन्स और प्यार पा कर ऐक्टर को इतनी खुशी हुई कि उन्होंने माइक से चिल्लाते हुए सबके लिए आई लव यू कहा।
वैसे रितिक ने विडियो के साथ लिखे कैप्शन में भी अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने लिखा ये लोग मुझमें हमेशा और बेहतर करने की चाह जगाते हैं और हर बार मैं ऐसा करने में कामयाब भी होता हूं। देखिए ये लोग मुझे प्राइज देने के लिए कितनी दूर तक आए हैं। इस प्यार से मुझे प्यार है।
Share On WhatsApp