व्यापार

15-Nov-2019 2:03:51 pm
Posted Date

ब्लैकस्टोन ने फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस में 1,750 करोड़ रुपये का निवेश किया

नयी दिल्ली,15 नवंबर । वैश्विक निवेश फर्म ब्लैकस्टोन ने फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस लिमिटेड (एफएलएफएल) में 1,750 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। एफएलएफएल किशोर बियानी के नेतृत्व वाली फ्यूचर समूह का हिस्सा है। कंपनी ने जानकारी दी, ‘‘ब्लैकस्टोन ने रीका कमर्शियल वेंचर्स में 1,750 करोड़ रुपये का निवेश किया है।/ रीका कमर्शियल एफएलएफएल की धारक कंपनी है।’’ ब्लैकस्टोन ने इस निवेश से एफएलएफएल में छह प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की है। इस बारे में ब्लैकस्टोन टैक्टिकल अपॉर्च्युनिटीज के एशिया प्रमुख किशोर मूरजानी ने कहा, ‘‘हम किशोर बियानी द्वारा खड़े किए गए फ्यूचर समूह के कारोबार से प्रभावित हैं। इसलिए फ्यूचर समूह की यात्रा में सहयोग देते हुए हमें खुशी हो रही है।’’ एफएलएफएल एक एकीकृत ब्रांडेड फैशन कंपनी है जो फ्यूचर समूह की सेंट्रल, ब्रांड फैक्टरी और प्लानेट स्पोर्ट्स जैसी श्रृंखलाओं का परिचालन करती है।

Share On WhatsApp