Posted Date
नईदिल्ली,15 नवंबर । आज के डिजिटल युग में लोगों ने घरं में पैसे रखना बंद कर दिया है। इस वजह से पैसे निकालने के लिए एटीएम पर हम लोगों की निर्भरता बढ़ गई है। एटीएम से कैश निकालना कई बार लंबी लाइनों के चलते मुश्किल हो जाता है, तो कई बार एटीएम में पैसे नहीं होने की वजह से लोगों को और एटीएम के चक्कर काटने पड़ते हैं।
इसी असुविधा को दूर करने के लिए यूनियन बैंक ने अपने ग्राहकों की मदद के लिए यू-मोबाइल नाम का एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इससे ग्राहकों को पहले ही पता चल जाएगा कि एटीएम में कैश है या नहीं। इस काम के लिए बैंक ने जियो सर्वे की व्यवस्था की है। इसकी मदद से मोबाइल ऐप में देखा जा सकेगा कि बैंक के किस एटीएम में कैश है और कौन सा खाली है। जिस एटीएम में पैसे होंगे उस पर हरा निशान दिखेगा, जबकि खाली वाले एटीएम में लाल निशान।
यूनियन बैंक के पूरे देश में करीब 7000 एटीएम हैं। यूनियन बैंक के इस ऐप की खासियत है कि वह 3 अलग-अलग दूरी (0-3 केएम, 3-5 केएम, 5-10 केएम) में मौजूद एटीएम को चिन्हित कर सकते हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सीएमडी राजकिरण राय के मुताबिक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का यू-मोबाइल नाम का ऐप लॉन्च हो चुका है। इस ऐप से एटीएम में नकदी होने या खाली होने की जानकारी मिलेगी।
Share On WhatsApp