नईदिल्ली,11 नवंबर । रिलायंस जियो ने अपने 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अब ऑल-इन-वन सेक्शन में मूव कर दिया है, जहां कंपनी ग्राहकों को सारे फायदे देती है। अब इस प्लान में ग्राहकों को नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग मिनट्स भी मिलेंगे, लेकिन प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की तुलना में घटाकर 24 दिन कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, अब ग्राहकों को इस प्लान में जियो से दूसरे नंबर पर कॉलिंग के लिए 300 मिनट्स मिलेंगे। यानी 149 रुपये वाले प्लान के बारे मे विस्तार से बात करें तो अब इस प्लान में अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल्स, जियो से दूसरे नेटवर्क में कॉलिंग के लिए 300 मिनट्स, रोज 100 एसएसएम, रोज 1.5 जीबी डेटा और 24 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही ग्राहकों को जियो ऐप्स का कॉम्पलिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
गौरतलब है कि जियो ने हाल ही में दूसरे नेटवर्क में कॉलिंग के लिए 6 पैसे/मिनट की दर से पैसा वसूलना शुरू किया है। हालांकि जियो ने ये साफ भी किया है कि ग्राहकों से आईयूसी चार्ज केवल तब तक ही लिया जाएगा, जब तक इसे ट्राई द्वारा जीरो नहीं कर दिया जाता।
जियो के बाकी ऑल-इन-वन-प्लान्स की बात करें तो कंपनी के पास चार और- 222 रुपये, 333 रुपये, 444 रुपये और 555 रुपये के प्लान्स भी हैं। 222 रुपये वाले प्लान में रोज 2 जीबी डेटा, 1,000 नॉन-जियो मिनट्स, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग और रोज 100 एसएसएम मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
वहीं टॉप मोस्ट 555 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें नॉन-जियो कॉलिंग के लिए 3,000 मिनट्स, रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग और रोज 100 एसएसएम मिलता है।