मनोरंजन

23-Nov-2018 7:37:36 am
Posted Date

20 साल बाद लौटेगा छम्मा-छम्मा, एली अवराम लेंगी उर्मिला की जगह

पुराने गानों को नए अंदाज में पेश करने का ट्रेंड लगातार जोर पकड़ रहा है. करीब चार में से एक फिल्म ऐसी होती है जिसमें किसी ना किसी पुराने गाने को नई तरह से परोस कर पेश कर दिया जाता है. इसी कड़ी में अब उर्मिला मातोंडकर के एक गाने के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है. खबर है कि उर्मिला के हिट सॉन्ग छम्मा-छम्मा को रीक्रिएट करने की तैयारियां चल रही हैं.
साल 1998 में आई फिल्म चाइना गेट के इस गाने को अरशद वारसी की फिल्म फ्रॉड सइयां के लिए तैयार किया जाएगा. इस बार इस गाने में उर्मिला मातोंडकर की जगह एली अवराम नजर आएंगी. एली के लिए ये टास्क काफी मुश्किल होने वाला है क्योंकि इस गाने में उर्मिला ने कमाल का काम किया था. खासतौर पर 90 के दशक में बड़े हुए दर्शकों और उर्मिला फैन्स के लिए इस गाने से काफी यादें जुड़ी होंगी.
फ्रॉड सइयां के लिए इस गाने की कंपोजिशन तनिष्क बागची करने वाले हैं. वहीं रोमी, अरुण और नेहा कक्कड़ इसे गाने वाले हैं. साथ ही रैप का तडक़ा भी लगाया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी रैपर इक्का पर है. गाने की कोरियोग्राफी आदिल शेख करने वाले हैं. गाने की शूटिंग भी जल्द शुरू हो रही है.
इस गाने को लेकर एक्साइटेड एली ने कहा, मुझे यह गाना बेहद पसंद है और खासतौर पर उर्मिला मातोंडकर. जब मुझे इस गाने के लिए अप्रोच किया गया तो मैं सातवें आसमान पर थी. यह एक एपिक नंबर है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसके साथ इंसाफ कर पाउंगी.

 

Share On WhatsApp