सारा अली खान ने अपनी फिल्म केदारनाथ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा था कि वह करीना कपूर खान के प्रफेशनलिज्म की मुरीद हैं, यह बात वह उनसे सीखती भी हैं। इन दिनों सारा अपनी फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक बातचीत में सारा ने करीना की तारीफ करते हुए और भी बहुत सी बातें बताईं।
करीना की तरह अच्छी मां होना और प्रफेशनल करियर को आगे बढ़ाना आसान नहीं है
करीना की तारीफ में सारा कहती हैं, करीना बहुत ज्यादा प्रफेशनल तो हैं ही, इसके अलावा वह घर को बेहद खूबसूरती के साथ कुशलता पूर्वक मैनेज करती हैं। वह (करीना) भाई तैमूर और मेरे पिता को पूरा समय देती हैं और यही उनकी सबसे खूबसूरत बात है। अच्छी मां और साथ में अपने प्रफेशनल करियर को बेहतरीन ढंग से आगे बढ़ाना आसान नहीं है, यही सब बातें हैं, जिसकी वजह से मैं उनकी सराहना करती हूं और सीखती भी हूं।
पापा की यह बात बिल्कुल झूठ है, वह मेरी हर बात जानते हैं
हाल ही में अपनी फिल्म बाजार के प्रमोशन के दौरान सैफ अली खान ने कहा था कि वह सारा के दोस्त कभी नहीं हो सकते है, क्योंकि उनके अंदर पिता वाली फीलिंग है। अपने पापा सैफ के इस बयान को सिरे से नकारती सारा ने कहा, पापा की यह बात बिल्कुल झूठ है, वह मेरी हर बात जानते हैं, एक दोस्त की तरह उन्हें मेरी जिंदगी की 90 प्रतिशत बातें पता होती हैं।
हां, वह थोड़े पिताजी जैसे भी हैं, इसलिए थोड़ा लिहाज करना पड़ता है
सारा आगे कहती हैं, हां, वह थोड़े पिताजी जैसे भी हैं, इसलिए थोड़ा बहुत तो लिहाज करना पड़ता है, अब पिताजी को सब कुछ तो नहीं बता सकते हैं। मेरे ख्याल से हम बहुत ज्यादा क्लोज हैं, वह (सैफ) मेरे लिए दोस्त की तरह ही हैं। उनके साथ मेरा ऐज गैप भी बहुत ज्यादा नहीं है, इसलिए भी हम एक-दूसरे से अच्छी तरह कनेक्ट कर पाते हैं।
सारा इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन में जुटी हैं। सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर केदारनाथ को काई पो चे और रॉक ऑन बनाने वाले निर्देशक अभिषेक कपूर ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 7 दिसंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Share On WhatsApp