Posted Date
नई दिल्ली ,09 नवंबर । विदेशों में सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 200 रुपये लुढक़कर 39,270 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया जो 12 अक्टूबर के बाद का निचला स्तर है।
चाँदी भी 400 रुपये की गिरावट के साथ 45,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी जो 01 अक्टूबर के बाद का निचला स्तर है। दोनों कीमती धातुओं के दाम लगातार पाँचवें दिन टूटे हैं। इन पाँच दिनों में सोना 815 रुपये प्रति दस ग्राम और चाँदी 2,650 रुपये प्रति किलोग्राम लुढक़ चुका है।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर सोना 9.05 डॉलर लुढक़कर 1,459.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.60 डॉलर प्रति औंस टूटकर 1,459.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.31 डॉलर की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 16.76 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
Share On WhatsApp