Posted Date
नई दिल्ली ,09 नवंबर । अयोध्या मामले पर अदालत के फैसले के बाद देशभर में स्कूलों व कॉलेजों को बंद रखने की घोषणा की गई है। वहीं, इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने शनिवार को होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है।
आईसीएआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक नोटिस में बताया कि 09 नवंबर को होने वाली सीए की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अभी तक किसी नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है। वेबसाइट पर कहा गया कि ऑनलाइन माध्यमों में इससे संबंधित खबरों को देखते परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूलों और कॉलेजों के बंद होने की खबर के मद्देनजर आईसीएआई की 09 नवंबर, 2019 को होनी वाली सभी परीक्षाएं फाउंडेशन पेपर 01, फाइनल पेपर 05, आईआरएम पेपर 01, आईएनटीटी एटी और डीआईएसए ईटी पेपर को स्थगित किया जाता है। देश और विदेश में होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित होंगी। इन परीक्षाओं की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। इस बीच अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और दिल्ली में स्कूल, कॉलेज और अन्य सभी शैक्षिक संस्थान बंद रहे।
Share On WhatsApp