व्यापार

04-Nov-2019 12:54:21 pm
Posted Date

ठप हुआ इंडिगो एयरलाइंस का सर्वर, एयरपोर्ट काउंटर्स पर लगी यात्रियों की लंबी कतारें

नई दिल्ली ,04 नवंबर । देश की मशहूर एयरलाइंस इंडिगो एयरलाइंस का सर्वर देश भर में आज ठप हो गया जिससे इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे देश भर के एयरपोर्ट पर मौजूद एयरलांइस के काउंटरों पर यात्रियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। इसकी जानकारी एयरलाइंस ने दी है।
इंडिगो एयरलाइंस का सर्वर ठप पड़ जाने के कारण देश के विभिन्न शहरों के एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानियां हो रही हैं। इस पर एयरलांइस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है, हमारा सिस्टम सभी नेटवर्क पर ठप पड़ गया है। हमें आशंका है कि हमारे सभी काउंटर्स पर पहले की अपेक्षा अधिक भीड़ रहेगी। कृपया हमारा सहयोग करें. हम इस समस्या को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है कि इंडिगो एयरलाइंस के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले जुलाई में सैकड़ों यात्रियों को एयरलाइंस का सर्वर खराब होने के कारण असुविधा हुई थी। उस समय बेंगलुरु में करीब 63 फ्लाइट आधे घंटे से अधिक समय तक देरी से उड़ी थीं।

Share On WhatsApp