मनोरंजन

04-Nov-2019 11:48:37 am
Posted Date

इंटरनेट पर छाया जाह्नवी कपूर का चांदनी लुक, मिलने लगे शादी के ऑफर

जाह्नवी कपूर को भले ही उनके जिम लुक के लिए कितना ही ट्रोल किया जाता रहा हो, लेकिन जाह्नवी ने ट्रोलर्स को कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। और तो और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की स्टाइलिश ऐक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है। ट्रडिशनल से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स को वह बड़ी ही आसानी से कैरी कर लेती हैं। 
हाल ही में जाह्नवी को वाइट कलर की साड़ी में स्पॉट किया गया। इसके साथ उन्होंने डीप बैक वाला स्टाइलिश ब्लाउज पहना था। जाह्नवी के इस लुक को देख फैन्स को श्रीदेवी की याद आ गई। लोगों ने जाह्नवी के इस लुक को फिल्म चांदनी वाली श्रीदेवी से कंपेयर कर दिया और कहा कि जाह्नवी को वाइट साड़ी में देख चांदनी जैसा फील आ रहा है।
वहीं एक फैन ने लिखा, जाह्नवी आप वाइट साड़ी में ज्यादा हॉट लगती हो। वहीं एक यूजर ने तो जाह्नवी को शादी के लिए प्रपोज ही कर दिया। उसने लिखा, जाह्नवी क्या आप मुझसे शादी करोगी?
बता दें कि जाह्नवी ने यह वाइट साड़ी अपनी फैमिली की दिवाली आफ्टर पार्टी में पहनी थी और इसमें वह काफी गॉर्जस लग रही थीं। उनकी बहनों यानी ऐक्ट्रेसेस सोनम कपूर और अंशुला कपूर ने भी उनकी खूब तारीफ की।
जाह्नवी के फिल्मी प्रॉजेक्ट्स की बात करें, तो वह आने वाले वक्त में रूहीअफ्जा,करगिल गर्ल और दोस्ताना 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। जहां रूहीअफ्जा एक हॉरर कॉमिडी है और उसमें राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा, रॉनित रॉय और आमना शरीफ नजर आएंगी, वहीं करगिल गर्ल इंडियन एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की बायॉपिक है, जिसमें जाह्नवी गुंजन के रोल में हैं। जबकि दोस्ताना 2 में उनके ऑपोजिट कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। इसके प्रीच्ल में प्रियंका चोपड़ा, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल नजर आए थे। यह फिल्म सुपरहिट रही थी और गाने भी टॉप में रहे।

Share On WhatsApp