Posted Date
हाउसफुल 4 में अपने ऐक्ट से फैंस को हंसाने वाले अक्षय कुमार अब एक बार फिर ऐक्शन मोड में लौटने को तैयार हैं। वह अगली फिल्म सूर्यवंशी में किक्स और पंच लगाते नजर आएंगे।
फिल्म का एक महीने का लंबा शेड्यूल हैदराबाद में प्लान हुआ है जो कि नवंबर के आखिर तक चलेगा। एक ग्रैंड सॉन्ग पर भी काम चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अक्षय के साथ बड़े पैमाने पर एक कार्निवल सॉन्ग शूट करने की प्लानिंग की है। यह कुछ गोलमाल अगेन और सिंबा के डांस नंबर्स जैसा होगा।
कहा जा रहा है कि गाना अक्षय कुमार, कटरीना कैफ और सूर्यवंशी की बाकी स्टारकास्ट पर फिल्माया जाएगा। इसमें करीब 300 बैकग्राउंड डांसर भी शामिल होंगे।
रिपोर्ट की मानें तो अक्षय रामोजी फिल्म सिटी में एक कार चेज सीच्ंस भी शूट करेंगे जहां फिल्म का काफी हिस्सा फिल्माया जाना है। बता दें, सूर्यवंशी मार्च 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Share On WhatsApp