Posted Date
अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई जारी है. पांच दिनों में ही इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी. अब फिल्म तेज़ी से 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है. ऐसे में फिल्म की पूरी टीम इस शानदार कमाई से काफी खुश है.
अभिनेत्री पूजा हेगड़े अपनी फिल्म हाउलफुल 4 के 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल होने से बेहद खुश हैं. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रशंसकों का आभार जताया है. पूजा ने कहा, जब फिल्म अच्छी कमाई करती है तो बेहद खुशी होती है क्योंकि इसका मतलब है कि दर्शकों को यह पसंद आई है और लोग इसे देख रहे हैं. हमने पागलपंती और हास्य से भरपूर फिल्म बनाई है और फिल्म को सराहने के लिए मैं दर्शकों की शुक्रगुजार हूं.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ‘हाउसफुल 4’ के छठे दिन की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. फिल्म ने बुधवार को छठे दिन 16.35 करोड़ रुपये का बेहतरीन बिजऩेस किया है. बुधवार की कमाई के बाद फिल्म का कुल कारोबार 128.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
आपको बता दें कि पूजा अपनी अगली फिल्म जान में प्रभास के साथ नजर आएंगी. अभिनेत्री फिलहाल सऊदी अरब में हैं.
Share On WhatsApp