रायपुर, 22 नवंबर । हाल ही में छत्तीसगढ़ प्रदेश में हुए सबसे बड़े रियलिटी टैलेंट शो सिंगिंग,डांसिंग और मॉडलिंग प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के विभिन्न जिलों से विजय प्राप्त करने वाले विजेताओं को श्री हेमंत तिवारी के निर्देशन पर बने म्यूजिक वीडियो एल्बम पीया दो कोको कोला का टीजर लांच हुआ। फनी फ्राई मस्ती स्टूडियो के संचालक हेमंत तिवारी ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को उन्होंने टैलेंट शो के बाद वीडियो एल्बम के जरिए तराशे रखा है और आगे भी जिन युवाओ को छोलीवुड के क्षेत्र में आगे आना है, वे उन्हें प्रोत्साहित कर सहयोग करेंगे।रेडमैक्स एंटरटेनमेंट कंपनी के प्रतीक मारिक ने बताया कि वीडियो को अब तक हज़ारो लोगो ने देखा और पसदं किया है। वीडियो में डांसिंग स्पर्धा की विजेता दुर्ग निवासी कशिश खान का स्पेशल परफॉरमेंस रखा गया है व एल्बम में मिस सीएसबी आइकॉन शमशाद खान,मिस्टर सीएसबी आइकॉन शुभम त्रिपाठी, मिस सीएसबी आइकॉन रनर-अप सोनम शुक्ला,मिस्टर सीएसबी रनर अप राजेश यादव सहित आरिफ खान, मिस्टर बेस्ट वॉक सनी तिवारी, वकास खान (बिलासपुर), ट्विंकल साहू,शबनम खान, विकास रुचंदानी,हिमांशु निगम ने अपना हुनर प्रदर्शित किया है।शो की होस्ट पायल मित्तल ने बताया कि पुरे वीडियो में डांस की कोरियोग्राफी मुम्बई से सर्टिफाइड जुम्बा ट्रेनर हिमांशु रायकवार द्वारा की गयी है।ओर्गानिजऱ टीम से मोनिका महरा ने कहा कि स्थानीय कलाकार छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार ऐसे प्रयास कर अपने प्रदेश का नाम व वीडियो इंडस्ट्री को देश में मुम्बई इंडस्ट्रीज से भी ऊपर लेके जाएंगे और मेहनत कर एक नया मुकाम हासिल कर दिखाएंगे। सीएसबी टीम में लता देवांगन, कृति नायडू, प्रज्ञान साहू, श्रुति नायडू, दीपिका मसीह थी। ग्रैंड फिनाले में शो को माधवी श्रीवास्तव ने होस्ट किया। शो में सिंगिंग की जज जयश्री नायर, प्रियंका दत्ता , डांसिंग जज शबनम खान, मयंक कुमार, हिमांशु रायकवार व मॉडलिंग की जज मिसेस इंडिया श्रीमती शीतल उपाध्याय, विपिन वर्मा,श्रुति साहू थे। शो में बॉलीवुड कलाकार अंकित राठी व जिनल बेलानी उपस्थित थे।
Share On WhatsApp