मनोरंजन

02-Nov-2019 11:23:15 am
Posted Date

ऐक्टर नहीं बनना चाहते शाहरुख खान के बेटे आर्यन

एक तरफ जहां सारा अली खान, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर जैसे स्टार किड्स बॉलिवुड में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान के बच्चे यानी आर्यन और सुहाना फिलहाल इससे कोसों दूर हैं। लेकिन लोगों को इसी बात का इंतजार है कि दोनों कब फिल्मों में दिखाई देंगे। 
सुहाना को लेकर शाहरुख कई बार बता चुके हैं कि उनमें ऐक्टिंग के गुर हैं और वह ऐक्टर ही बनना चाहती हैं। लेकिन आर्यन को लेकर हमेशा ही असमंजस रहा है। हाल ही में शाहरुख ने बताया कि उनका बेटा आर्यन ऐक्टर नहीं बनना चाहता। 
शाहरुख एक चैट शो में पहुंचे थे। यहां उनसे आर्यन के ऐक्टिंग प्लान्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आर्यन में वह बात है जो एक ऐक्टर के लिए चाहिए। खुद उसे भी ऐसा ही लगता है। उन्होंने आगे कहा कि एक बार आर्यन ने उनसे कहा था कि वह इसलिए ऐक्टिंग नहीं करना चाहते क्योंकि फिर लोग उनकी तुलना उनके पापा यानी शाहरुख से करेंगे।
फिलहाल आर्यन कैलिफॉर्निया के एक फिल्म स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं सुहाना थिअटर में बिजी हैं और खुद को ग्रूम कर रही हैं। वहीं बात करें शाहरुख के प्रफेशनल फ्रंट की, तो फिलहाल उन्होंने अपनी कोई फिल्म अनाउंस नहीं की है। वह पिछली बार 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थीं।

Share On WhatsApp