मनोरंजन

02-Nov-2019 11:22:46 am
Posted Date

गुलाबो सिताबो से सामने आया आयुष्मान खुराना का लुक, दिखे बिग बी के साथ

गुलाबो सिताबो के मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी एक नई तस्वीर शेयर की है। इसमें ऐक्टर आयुष्मान खुराना का लुक सामने आया है। बता दें, डायरेक्टर शूजित सरकार की इस फिल्म में आयुष्मान पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। 
नई तस्वीर में अमिताभ और आयुष्मान सडक़ पर खड़े दिख रहे हैं। बिग बी हरे कुर्ते और वाइट पजामे में काफी फ्रस्टेट नजर आ रहे हैं। उन्होंने स्कार्फ और कैप भी लगा रखी है।
वहीं, आयुष्मान ब्राउन शर्ट और वाइट पजामे में दिख रहे हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का एक बड़ा बैग भी साथ ले रखा है। दोनों के पीछे दो पुलिसवाले भी नजर आ रह हैं जो किसी चीज पर चर्चा कर रहे हैं। इसके अलावा फोटो में एक पुलिस वैन भी खड़ी है।
बता दें, गुलाबो सिताबो अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। आयुष्मान ने इस फिल्म से पहले शूजित के साथ विकी डोनर में काम किया था। वहीं, अमिताभ ने शूजित के साथ पीकू जैसी सफल फिल्म बनाई थी। 
क्या है फिल्म की कहानी? 
अमिताभ और आयुष्मान की इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहने वाले मकान मालिक और किराएदार के रिश्ते के बीच होने वाले झगड़ों पर आधारित है।

Share On WhatsApp