मनोरंजन

22-Nov-2018 6:47:03 am
Posted Date

ऑफस्क्रीन दोस्ती के कारण शाहीर शेख के साथ है अच्छी केमिस्ट्री: एरिका फर्नांडिस

आजकल टीवी ऐक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस अपने नए शो कसौटी जिंदगी के 2 के कारण काफी चर्चा में हैं। इसमें वह प्रेरणा का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले एरिका सोनी टीवी के मशहूर शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में भी शाहीर शेख के साथ आई थीं। उस सीरियल में इन दोनों ऐक्टर्स की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।
एरिका ने शाहीर के संबंधों के बारे में कहा, शाहीर और मैं अच्छे दोस्त रहे हैं। हमारी ऑफस्क्रीन दोस्ती के कारण ही ऑनस्क्रीन भी हमारी केमिस्ट्री गजब की आती है। यह जरूरी होता है कि आप अपने को-एक्टर के साथ कम्फर्टेबल रहें।
बता दें कि ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि एरिका और शाहीर के बीच अफेयर है। इस मुद्दे पर एरिका ने कहा, यह सच नहीं है कि हम दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन मैं शाहीर के साथ अपनी दोस्ती से इनकार नहीं कर सकती हूं। हम लोग अभी भी आपस में मिलते-जुलते और बात करते हैं।

 

Share On WhatsApp