Posted Date
पॉप्युलर टीवी सीरियल इश्कबाज में जल्द ही लीप आने वाला है और इस सीरियल के व्यूअर्स इस पर काफी दिनों से चर्चा कर रहे हैं। शो की प्रड्यूसर गुल खान ने कन्फर्म किया है कि जल्द ही सीरियल में लीप आएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि इसके साथ ही शिवांश, शिवाय और अनिका का एक सॉन्ग भी लीप में पेश किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब शो के लीड रोल के लिए शनायाईरानी और दृष्टि धामी से लीड रोल के लिए बातचीत चल रही है। फीमेल लीड के लिए मेकर्स एक पॉप्युलर फेस को लाना चाहते हैं। अब देखना है कि इन दोनों ऐक्ट्रेस में से कौन नकुल मेहता के साथ लीप के बाद रोमांस करेंगी। वैसे दोनों ही ऐक्ट्रेस नकुल की अच्छी दोस्त हैं।
वैसे फैन्स इस बात से उदास भी है कि सुरभि चंदना इस शो से विदा हो रही हैं। दरअसल मेकर्स चाहते थे कि अनिका को मां के रूप में दिखाया जाए लेकिन सुरभि ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभाने के लिए तैयार ही नहीं थीं। शो के मेकर्स का मानना है कि शो में लीप लाने के बाद यह शो एक बार फिर लोगों के बीच पॉप्युलर हो सकता है।
Share On WhatsApp