संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी काफी चर्चा में है। अब जो अफवाहें उड़ती हुई सुनने में आ रही हैं, उनमें बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट के ऑपोजि़ट हो सकते हैं अजय देवगन।
जैसा कि हम सभी जानते हैं इस फिल्म में आलिया लीड रोल में नजर आनेवाली हैं। 1960 की कहानी के दर्शाने वाली इस फिल्म में रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की कहानी होगी, जिसमें आलिया पावरफुल किरदार में दिखेंगी। अब आलिया के ऑपोजि़ट अजय देवगन को देखना वाकई मजेदार होगा, जो गंगुबाई को माफिया डॉन का काम सिखाते हुए उनके प्यार में पड़ जाते हैं।
फिल्म से जुड़ा यह डिवेलपमेंट पिछले वीक ही हुआ है, जब अजय और भंसाली आनंद पंडित की दिवाली पार्टी में एक-दूसरे से मिले थे। दोनों घंटों एक-दूसरे से बातचीत करते दिखे और इसके कुछ दिन बाद दोनों भंसाली के ऑफिस में भी मिले। कहा जा रहा है कि डायरेक्टर ने ऐक्टर को दो अन्य फिल्मों का ऑफर दिया है, जिसमें अगले साल दिवाली पर रिलीज़ होनेवाली उनकी फिल्म बैजू बावरा भी शामिल है। कहा जा रहा है कि अजय को तानसेन के रोल के लिए सम्पर्क किया गया है, लेकिन उन्हें गंगूबाई वाला कैरक्टर ज्यादा पसंद आया है।
इसके अलावा भंसाली ने उन्हें एक और ऐक्शन पैक्ड फिल्म का ऑफर दिया है। खैर, फिलहाल तो आलिया और अजय को साथ देखना वाकई फैन्स के लिए काफी मजेदार होगा। बता दें कि गंगूबाई मुंबई की माफिया च्ीन थी जिसका पहुंच माफिया से लेकर नेताओं तक थी। इसी पहुंच ने गंगूबाई को च्ीन बना दिया था।