व्यापार

31-Oct-2019 3:53:07 pm
Posted Date

गोएयर ने बेंगलुरु और कोलकाता से दिल्ली के लिए शुरू की नई उड़ान

नईदिल्ली,31 अक्टूबर । भारत की सबसे विश्वसनीय, समयबद्ध और सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइन गोएयर ने आज अपने कोलकाता-दिल्ली और बेंगलुरु-दिल्ली सेक्टरों पर अतिरिक्त आवृत्तियों की शुरुआत की घोषणा की. यह नई सेवा गोएयर के यात्रियों को कोलकाता और बैंगलोर से सिंगापुर के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने में सक्षम होगी.
27 अक्टूबर, 2019 से प्रभावी, गोएयर वापसी यात्रा के लिए 5,882 रुपये से शुरू होने वाले किराए के साथ सप्ताह में तीन बार कोलकाता से दिल्ली के लिए नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करेगा. कोलकाता से उड़ान जी8 115 बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 09:35 बजे रवाना होगी और 12:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी नॉन-स्टॉप उड़ान जी8 114 दिल्ली से 15:10 बजे रवाना होगी और मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को कोलकाता में 17:40 बजे पहुंचेगी.
28 अक्टूबर, 2019 से, बेंगलुरु से दिल्ली के लिए नॉन-स्टॉप उड़ानें सप्ताह में चार बार संचालित होंगी, जिसमें वापसी यात्रा के लिए 5,335 रुपये से किराए की शुरुआत होगी. बेंगलुरु से उड़ान जी8 117 सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 05:45 बजे रवाना होगी और 11:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी नॉन-स्टॉप उड़ान जी8 112 दिल्ली से 14:20 बजे रवाना होगी और सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 17:10 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी.

Share On WhatsApp